कर्मचारी महासंघ का अध्यक्ष चुने गए देवमुनि सिंह।
सोनभद्र। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एडीशनल सीएमओ प्रेमनाथ की उपस्थिति में हुए कर्मचारी महासंघ के चुनाव में देवमुनि सिंह (निवासी गौरही) अध्यक्ष चुने गए तथा राकेश सोनकर मंत्री चुने गए। गौरतलब है कि यह चुनाव स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का होता है जिसका कार्यकाल मुख्य रूप से दो वर्ष का होता है जो कि अधिकारियों के आदेशानुसार बढ़ाया भी जा सकता है।
इस दौरान बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति रही जिनके द्वारा अध्यक्ष व महामंत्री पद का चुनाव किया गया। चुनाव के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवमुनि सिंह व मंत्री राकेश सोनकर को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।






0 टिप्पणियाँ